
Nursing college students won cricket league in Bikaner
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर में राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय के छात्रों ने राजधानी जयपुर में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता राजकीय नर्सिंग प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला जीत कर विजेता ट्रॉफी हासिल की. इस मौके पर आज राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय बीकानेर के प्राचार्य धनश्याम जांगिड़ ने समस्त फेकल्टी मैंबर और विधार्थियो के साथ विजेता टीम का स्वागत कर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया और बधाई दी.
टीम कप्तान पवन ने बताया कि हर वर्ष की होने वाली क्रिकेट लीग इस बार राजधानी जयपुर में आयोजित हुई जिसमे राज्य भर नर्सिंग महाविद्यालयो की टीमो ने भाग लिया. जिसमें बीकानेर टीम विजेता रही. नर्सिंग महाविधालय से टीम कप्तान पवन के साथ खिलाड़ियों के रुप में राज राहुल, योगेंद्र, गजेंद्र, अभिषेक, ऋषि, हिमांशु, श्रवण, पिंटू, नरेश, दिनेश, शिंभू, हेमंत, अंकित और रोहित शामिल हुए.