
NWREU campaigned for elections by doing public relations
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – देशभर में 4 ,5 और 6 को रेल विभाग में रेलवे यूनियन के मान्यता चुनाव है. इस चुनाव मे कर्मचारियों की देश की सबसे बड़ी यूनियन ऑल इंडिया रेलवे मैन्स फेडरेशन चुनाव लड़ रही है. एक-एक कर्मचारी वर्ग की आवाज रहे ऑल इंडिया रेलवे मैन्स फेडरेशन से संबंधित नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन पूरे जोर शोर प्रत्येक कोटि के कर्मचारियों के बीच पहुँच लाल झंडे पर मोहर लगाने की अपील की. कॉम ब्रजेश ओझा, कॉम गणेश वशिष्ठ, कॉम अंसार अहमद ने रविवार को खंड लालगढ से नाथवान तक यूनियन के अन्य पाधिकारियो के साथ जनसम्पर्क किया और ज्यादा से ज्यादा वोट कर कर्मचारियों का स्वयं का संगठन को जीतने की अपील की.
इस क्रम में कॉम ब्रजेश ओझा, कॉम गणेश वसिष्ठ, कॉम अंसार अहमद ने आज खंड लालगढ से नोखडा तक नाल दरबारी, गजनेर, कोलायत, भाप, नोखडा के बीच प्रत्येक कोटि के कर्मचारियों के बीच पहुँच कर सम्पर्क कर नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन के झंडे के निशान पर ज्यादा से ज्यादा वोट की अपील की. उन्होंने अपने उद्धबोधन मे कहा कि रेल का एक मात्र गैर राजनीतिक संगठन है जो समय समय पर कर्मचारियों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनता है. उन सभी समस्याओं को मंडल एवं जोन लेवल के साथ रेलवे बोर्ड तक समस्याओ को उठा कर उन समस्याओं का निवारण करवाता है.
उन्होंने कहा कि ज़िस तरह रेल का निजीकरण सरकार करना चाह रही है. वो सभी कर्मचारियों की ताकत और ऑल इंडिया रेलवे मैन्स फेडरेशन संगठन के आगे ये संभव नही हो पा रहा है.
आगे समय रहते कर्मचारी संगठित होकर एक गैर राजनीतिक संगठन को नही जीत सके तो आने वाला कोई राजनीतिक संगठन आपकी आवाज नही बनेंगे. अभी मान्यता के चुनाव के बीच ऐसे लोग आएंगे जो पूरे 10 वर्ष आपको कही नही दिखे न हो आपकी समस्याओं की आवाज उठाई. आज भिन्न भिन्न वर्ग अगर अपना अपना देख किसी बड़े गैर राजनीतिक संगठन को नही चुनेगा तो आने वाले समय बड़ा परेशानियों का होगा. प्रत्येक वर्ग के कर्मचारियों से अपील की आप का अपना गैर राजनीतिक संगठन नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन के झंडे को भारी मतों से विजय बनाये
इस जनसंपर्क मे कॉम संजीव मलिक, राजेन्द्र खत्री, लक्ष्मन, पवन कुमार, शिवानंद, दीनदयाल के साथ अन्य पाधिकारी मौजूद रहे.