
Online registration process started for veterinary degree in Bikaner's Rajuwas.
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – राजस्थान में वेटरनरी की ग्रेजुएशन डिग्री बीवीएससी एंड एएच में सत्र 2024-25 के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. बीकानेर स्थित राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ वेटरनरी साइंस (RAJUVAS) से संबंधित सभी संघटक और संबद्ध प्राइवेट वेटरनरी कॉलेजों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट कुल 11 वेटरनरी कॉलेजों में B.VSc AH कोर्स में 1000 सीटें हैं, जिनमें स्टेट कोटे की सीटों के लिए 21 अगस्त से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आवेदन के लिए अंतिम तिथि तारीख 30 सितंबर है. वहीं NRI सीटों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले 31 अगस्त कर आवेदन कर सकते हैं.
राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ वेटरनरी साइंस के केन्द्रीय स्नातक प्रवेश मंडल के अध्यक्ष प्रो. ए.पी. सिंह ने प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया कि एडमिशन के प्रोसेस में हिस्सा लेने के लिए कैंडिडेट को निश्चित समय अवधि में ऑनलाइन काउंसिलिंग रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस में शामिल नहीं होने वाले कैंडिडेट्स राजुवास से संबंधित किसी भी वेटरनरी कॉलेज में सेशन 2024-25 के एडमिशन प्रोसेस में हिस्सा नहीं ले सकेंगे.
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन काउंसलिंग के रजिस्ट्रेशन फीस, कॉलेजों में अवेलेबल सीटों की मौजूदगी, कांस्टीट्यूएंट और एफिलिएटेड कॉलेजों की पेमेंट फीस और दूसरी सारी इन्फॉर्मेशन यूनिवर्सिटी की वेबसाइट www.rajuvas.org पर उपलब्ध है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के बाद बनी नीट-यूजी-2024 की मेरिट और इन एडमिशन पर लागू राज्य सरकार की रिजर्वेशन पॉलिसी के अनुसार सीटों की अवेलेबिलिटी के बेस पर कांस्टीट्यूएंट और एफिलिएटेड वेटरनरी कॉलेजों में एडमिशन मिलेंगे.