
Organ donation-Mahadon awareness fortnight program in Bikaner
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – अंगदान महादान जागरूकता पखवाड़े के तहत प्रदेशभर में कई कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसी क्रम में बीकानेर में राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा पीबीएम के यूरोलॉजी विभाग में जागरूकता कार्यक्रम आय़ोजित किया गया. जिसमें छात्रों ने रंगोली, पोस्टर एवं नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन कर यहां कार्यरत कार्मिकों, रोगी व उनके परिजनो को अंगदान के प्रति प्रेरित किया. कार्यक्रम के दौरान सरदार पटेल आयुर्विज्ञान महाविद्यालय के यूरोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. मुकेश आर्य, नॉडल अधिकारी अंगदान ने सभी उपस्थित को अंगदान हेतु शपथ दिलवाई. कार्यक्रम में राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय के प्राचार्य घनश्याम जांगिड़ एवं प्रो. डॉ. जे.पी.स्वामी, छोटू कुमारी, नर्सिंग महाविद्यालय के शिक्षकगण एवं समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.