
बीकानेर के कोलायत क्षेत्र में ओवरलोड बजरी वाहनों की भरमार, वाहन कोलायत उपखंड मुख्यालय से होकर निकलते हैं क्षेत्र के मढ़, कोटड़ी, हाडलां, टेचरी फांटा से ओवर बर्डन बजरी, ओवरलोड बजरी डंपर से पंचायत समिति के पास रेलवे अंडरब्रिज पर हुआ हादसा, हाई गेज में फंसकर उखाड़ते हुए आगे जा अटका डंपर, यहां लगातार हुई है यह तीसरी घटना, हर बार टूट जाता है हाई गेज, रेलवे कार्मिक वीरेन्द्र कुमार ने कहा – नियमानुसार होगी कार्रवाई, तय मानकों से ऊंचा बनवाते हैं डंपर, जिससे होते हैं हादसे.
