
बीकानेर पुलिस की ओर से जिले में नशे पर लगाम व तस्करों की धरपकड़ के लिए एसपी कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशन में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत कार्रवाई करते हुए पांचू थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को धर दबोचा है. नोखा सीओ हिमांशु शर्मा के नेतृत्व में पांचू थानाधिकारी रामकेश मीणा की ओर से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भारतमाला सड़क पर तलाशी के दौरान डोडा पोस्त के साथ युवक को पकड़ा. कार्रवाई में साईंसर निवासी रामकिशोर को 20 किलो डोडा पोस्त के साथ इनोवा गाड़ी जब्त कर गिरफ्तार किया है. पांचू थानाधिकारी रामकेश मीणा ने बताया कि पुलिस गिरफ्तार युवक से मामले में गहनता से पूछताछ कर रही है. साथ ही मादक पदार्थ खरीद फरोख्त करने वालो को ट्रैक कर रही है. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे से कम समय में यह दूसरी कार्रवाई है. कल रात अफीम के साथ कार जब्त कर एक युवक को पकड़ा था, कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में एचसी रामनिवास, लीलाराम, महेंद्र, जगदीश, वेदप्रकाश ओर संतोषनाथ शामिल रहे.
