
बीकानेर जिले के नोखा उपखंड क्षेत्र में सामाजिक संगठन जन अधिकार सैना द्वारा भगवान परशुराम का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से संगठन के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं के द्वारा मनाया गया. सर्वप्रथम भगवान परशुराम जी के छायाचित्र पर पुष्प माला चढ़ाकर मंगल आरती की गई। और भगवान परशुराम जी को प्रसाद का भोग लगाकर सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया. वहीं पहलगाम आन्तकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष कानाराम शर्मा ने बताया भगवान परशुराम जी विष्णु के छठे अवतार हैं उन्होंने असत्य पर सत्य की विजय के लिए अवतार लिया. भगवान परशुराम जी का क्रोध इस तरह था. जैसे श्रृष्टि पर भुचाल आ जाए. भगवान परशुराम जी शिव जी के परम भक्त है. प्रति वर्ष भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं. इसी के तहत आज भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ सामाजिक संगठन जन अधिकार सैना के द्वारा मनाया गया. इस अवसर पर प्रदेश कोषाध्यक्ष कानाराम शर्मा, प्रदेश कार्य कारिणी सदस्य मालचंद सारस्वत, जिला कोषाध्यक्ष कन्हैया लाल सारस्वत, सचिव शिव नाई, प्रचार मंत्री महेश पारीक, पण्डित राधेश्याम शर्मा, जितेन्द्र सारस्वत, बालचंद सिलवा वेदप्रकाश सारस्वत, पुर्णिमा पाण्डे,लता पारीक, सन्तोष ओझा, गोपाल सोनी आदि सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे.