
Patta distribution ceremony to homeless persons took place in the chief hospitality of the Chief Minister
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने बुधवार को जयपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विमुक्त, घुमंतू एवं अर्द्ध घुमंतू आवासहीन व्यक्तियों को पट्टे वितरित किए. बीकानेर में इसका जिला स्तरीय कार्यक्रम रवींद्र रंगमंच पर आयोजित हुआ. राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने लगभग 21 हजार पट्टे वितरित किए. वहीं जिले के 2007 लाभार्थियों को पट्टे दिए गए.
कार्यक्रम में बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास, जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल, जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि, बीकानेर प्रधान लाल चंद आसोपा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहन लाल, एसीईओ दिलीप कुमार, डॉ. सत्य प्रकाश आचार्य, राज्य सरकार के नामित प्रतिनिधि टेकचंद बरडिया, मुरलीधर सोलंकी, विष्णु बंजारा, सोहन सांसी, विकास अधिकारी भोम सिंह इंदा सहित अनेक लोग मौजूद रहे. जिला स्तरीय कार्यक्रम का संचालन ज्योति प्रकाश रंगा और गोपाल जोशी ने किया.
मुख्यमंत्री ने बीकानेर के मनफूल नाथ से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए संवाद किया. कालबेलिया जाति के मनफूल नाथ ने बताया कि वह घुमक्कड़ परिवार के हैं. वे कई वर्षों से भटक रहे हैं, लेकिन किसी ने उनकी सुध नहीं ली. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री का आभार जताया और कहा कि उनकी पहल के कारण यह पट्टा मिला है. मुख्यमंत्री ने विश्वास दिलाया कि पट्टा मिला है तो जल्दी ही घर भी बनेगा. इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्वच्छता के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर पांचू के विकास अधिकारी जसवंत सिंह बिश्नोई का सम्मान किया.