
बीकानेर संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल में आए दिन अव्यवस्थाओं का आलम देखने को मिलता है. अब एक शर्मनाक तस्वीर ट्रोमा सेंटर की सामने आई है. जिसमें इलाज की उम्मीद लेकर आए मरीज खासे परेशान हो रहे हैं. दरअसल, ट्रोमा सेंटर में लिफ्ट खराब पड़ी है तो रैंप भी बंद है जिसके चलते मरीजों को डॉक्टर तक पहुंचना मुश्किल हो रहा है. मरीज को स्ट्रेक्चर पर उठाकर परिजन सीढ़ियों से ऊपर-नीचे ले जाने को मजबूर है. हालात ये है कि स्ट्रेचर या व्हीलचेयर का इस्तेमाल संभव नहीं होने से परिजन मरीजों को गोद में उठाकर या स्ट्रेचर को दो-तीन लोगों की मदद से सीढ़ियों से ऊपर ले जाने को मजबूर हैं. इस दौरान मरीज के गिरने का खतरा बना रहा है. ऐसे में मरीज को और परेशानी हो सकती है.
बड़ी बात तो यह है कि लिफ्ट मैंन्टेनेंस के नाम पर पिछले करीब एक महीने से बंद पड़ी है. ऐसी स्थिति में इलाज के लिए पहुंचे मरीज व उनके परिजनों की पीड़ा और बढ़ जाती है और वे मानसिक रूप से भी टूट जाते हैं. असहाय मरीज और उनके परिजन के पास ऐसी अव्यवस्था पर चुप्पी साधने के अलावा कोई रास्ता नहीं रहता. संभाग के सबसे बड़े अस्पताल में जिम्मेदारों द्वारा इस लापरवाही की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. बड़ा सवाल ये भी कि क्या बीकानेर के जनप्रतिनिधियों को भी मरीजों की इस परेशानी से कोई सरोकार नहीं है.

