
बीकानेर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल PBM में ये क्या हो रहा, रेलवे स्टेशन पर बीमार एक मरीज को रेलवे अस्पताल की एम्बुलेंस द्वारा लाया गया था PBM के आपातकालीन में, लेकिन स्टॉफ ने भर्ती करने से किया मना, रेलवे कार्मिकों के साथ भी की बदतमीजी, 2 घंटे तक तड़फता रहा मरीज लेकिन नहीं पसीजा PBM आपातकालीन स्टॉफ, सूचना पर पहुंची Char Line News टीम ने की दखलअंदाजी तो जागे बड़े अधिकारी, 11 बजे पहुंचे मरीज को करीब 1 बज किया भर्ती, रेलवे कार्मिकों ने Char Line News का जताया आभार, अब बड़ा सवाल कि आखिर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल PBM में इन हालातों का जिम्मेदार कौन ?