बीकानेर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल PBM में दिनभर में आते हैं सैंकड़ों मरीज, अंबेडकर सर्किल से मेजर पूरण सिंह सर्किल के बीच PBM अस्पताल के शिशु, जनाना, मर्दाना, इमरजेंसी सहित सेक्शन में जाने के हैं गेट, इस रोड़ पर डिवाइडर के बीच इन्ही गेट के सामने बने हुए हैं कट, प्रशासन की ओर से इन कट को किया जा रहा बंद, खोदी जा रही सड़क, गंभीर परिस्थिति में आने वाले मरीज कैसे पहुंचे सकेंगे डॉक्टर तक, कई समाजसेवियों ने किया है विरोध, कहा – यह प्रशासन की असंवेदनशीलता और मरीजों के साथ है अन्याय, गंभीर मरीजों के लिए एक-एक पल होता है अहम, ऐसे में अंबेडकर सर्किल की तरफ से आने वाले मरीज को मेजर पूरणसिंह सर्किल और पूरणसिंह सर्किल की ओर से आने वाले को अंबेडकर सर्किल से होकर आना पड़ेगा, प्रशासन दे ध्यान.
