
PC of Minister of State, Urban Development and Autonomous Government Department, Kharra in Bikaner
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – फतेहपुर-शेखावाटी में कृषि महाविद्यालय में विकास कार्यों के उद्घाटन के बाद बीकानेर पहुंचे नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग के राज्यमंत्री झाबर सिंह खर्रा ने भाजपा संभाग कार्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पूर्ववर्ती सरकार द्वारा निकायों में पट्टे वितरण में हुई धांधली की जांच और निकाय चुनावों की घोषणा को लेकर बात की. मंत्री खर्रा ने कहा कि पट्टे वितऱण में करोड़ों की धांधली हुई जिसके आंकड़े जुटाए जा रहे हैं. उन्होंने श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका में हुए कथित घौटालों पर भी कार्रवाई की बात की है.
इसके अलावा उन्होंने निकाय चुनाव में अध्यक्ष और बोर्ड को लेकर कड़ी टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि कई बार बोर्ड किसी पार्टी का बनता है और चेयरमैन किसी अन्य दल का, ऐसी स्थिति में तालमेल नहीं बैठ पाता और जनता के काम नहीं होते. वहीं दूसरी परिस्थिति में पार्षदों द्वारा चेयरमैन के चुनाव के दौरान खरीद फरोख्त होती है. ऐसी स्थिति से निपटने के लिए व न्यूनतम गड़बड़ी की व्यवस्था के लिए काम किया जा रहा है.
इस दौरान बीकानेर पूर्व विधायक सिद्धि कुमारी ने स्थाई तौर पर बीकानेर में प्लानर नियुक्त करने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा. प्रेसवार्ता के दौरान महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, विधायक सिद्धि कुमारी, श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत, शहर भाजपा अध्यक्ष विजय आचार्य, भाजपा नेता मोहन सुराणा, सत्यप्रकाश आचार्य सहित भाजपा पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.