
Pensioners met SKRU Vice Chancellor, Registrar and Finance Controller
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर के स्वामी केशवानंद स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय पेंशनर्स कल्याण समिति के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को कुलपति डॉ. अरुण कुमार को ज्ञापन दिया गया. इस दौरान पेंशनर्स की विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ बैठक भी हुई. बैठक में लंबे समय से बकाया पेंशन एवं अन्य पेंशन परिलाभों के भुगतान की मांग रखी गई. बैठक के दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस समस्या के निराकरण के लिए किए गए सरकार स्तर पर किए गए पत्राचारों एवं प्रयासों के बारे में बताया. साथ ही यह आश्वासन दिया कि राज्य सरकार स्तर पर पुनः बात करके इन मांगों को जल्दी पूरा किया जाएगा.
बैठक में कुलपति के अलावा कुलसचिव डॉ. देवा राम सैनी, वित्त नियंत्रक राजेंद्र खत्री, पेंशन संगठन के अध्यक्ष मनफूल मांगलिया, राजकुमार चूरा, डॉ. नरेंद्र कुमार बारठ, डॉ. एस एल गोदारा, रूप सिंह राठौड़, गोपाल दान, शिवलाल पंचारिया, किशन सिंह शेखावत, बालकिशन, जुगल किशोर, मोहम्मद सलीक सहित अनेक सेवानिवृत्त कार्मिक मौजूद रहे.
पेंशन संगठन के अध्यक्ष मनफूल मांगलिया ने बताया कि पेंशनर्स को नियमित मासिक पेंशन में महंगाई राहत भत्ता 12 प्रतिशत के हिसाब से मिल रहा है. जबकि राज्य सरकार द्वारा महंगाई राहत की दर 50 प्रतिशत निर्धारित की हुई है। इसके साथ ही सेवानिवृत्त कार्मिकों को उपादान की राशि पिछले 4 सालों से भुगतान नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि इससे सेवानिवृत्त कार्मिकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
राजकुमार चूरा ने कहा कि कार्मिकों ने पूरी जिंदगी विश्वविद्यालय के लिए काम किया. बुढ़ापे में पेंशन और पेंशन परिलाभ का समयबद्ध नहीं मिलना बेहद निराशाजनक है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा इस दिशा में और अधिक गंभीर प्रयास किए जाएं, जिससे सेवानिवृत्त कार्मिकों को उनका हक मिल सके.