
Photo exhibition related to Constitution Day
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर में संविधान दिवस के अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय द्वारा सूचना केंद्र परिसर में लगाई गई फोटो प्रदर्शनी का बुधवार को अनेक लोगों ने अवलोकन किया. इस दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पवार ने कहा कि भारत का संविधान हमें एक सूत्र में बांधता है. हमें दुनिया के सबसे बड़े लिखित संविधान पर गर्व होना चाहिए. उन्होंने कहा कि फोटो प्रदर्शनी से आमजन को संविधान निर्माण प्रक्रिया तथा इससे जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी मिलेगी.
जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक हरि शंकर आचार्य ने बताया कि विभाग के निर्देशानुसार मंगलवार को रवींद्र रंगमंच पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शनी लगाई गई. जिसका उद्घाटन राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने किया. शुक्रवार तक यह प्रदर्शनी सूचना केंद्र में आमजन के लिए खुली रहेगी. सहायक जनसंपर्क अधिकारी निकिता भाटी ने आभार जताया. इस दौरान सहायक प्रशस्तिक अधिकारी बृजेंद्र सिंह, वरिष्ठ सहायक प्रियांशु आचार्य सहित सूचना केंद्र के पाठक मौजूद रहे.