
बीकानेर संभाग के चुरू में जिले में सेना का जगुआर फाइटर जेट क्रैश हो गया. हादसा रतनगढ़ क्षेत्र के राजलदेसर में भानुदा गांव के पास एक खेत में हुआ. जहां सेना का जेट विमान आग के गोले के रूप में आकर गिरा और बड़े धमाके की आवाज आई. जिसके बाद मौके पर आस-पास के लोग पहुंचे. राजलदेसर थाना पुलिस के अलावा प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और सेना से संपर्क कर विमान की जानकारी जुटाई. हादसे की जगह एक बुरी तरह जला हुआ और एक अन्य शव मिला है. हादसे की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और हड़कंप मच गया. चुरू जिला कलेक्टर अभिषेक सुराना सहित अधिकारी भी मौके के लिए रवाना हुए. हादसे के चश्मदीदों ने बताया कि विमान आसमान से आग के गोले और धुंए के बड़े गुबार में आकर गिरा और झाड़ियों व घास में आग लग गई. जिसे ग्रामीणों द्वारा ही बुझाया गया. फिलहाल पुलिस-प्रशासन व सेना सहित एजेंसियां हादसे के कारणों की जांच कर रही है.


