
भारतीय जनता पार्टी द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु चलाए जा रहे “एक पेड़ मां के नाम” एवं राज्य सरकार के “हरियालो राजस्थान” अभियान के तहत आज बीकानेर में गाढ़वाला रोड स्थित इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर परिसर में भव्य पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर भाजपा बीकानेर देहात के जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया ने पौधारोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर वृक्षारोपण किया और हरियाली, स्वच्छता तथा पर्यावरण संरक्षण का सामूहिक संकल्प लिया. जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया ने कहा कि “‘एक पेड़ मां के नाम’ केवल एक संकल्प नहीं, यह हमारी संस्कृति, संस्कार और पर्यावरण के प्रति उत्तरदायित्व का प्रतीक है. ‘हरियालो राजस्थान’ अभियान को सफल बनाने में जनभागीदारी अत्यंत आवश्यक है. हर नागरिक को कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए.” भाजपा का यह कार्यक्रम जन-जागरूकता के साथ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम साबित हो रहा.

कार्यक्रम में पंडित संतोष महाराज, भाजपा बीकानेर देहात जिला महामंत्री दिलीप सिंह राजपुरोहित, जिला प्रवक्ता महेन्द्र ढाका, भगत सिंह सारण, राजेश सारण, सोहनलाल सारण, रामदयाल सारण, रामप्रताप भांभू, पुनीत पारीक, विक्रम सिसोदिया, मनीष नायक, शाहिद नायक, निशांत गौड़ सहित अन्य कार्यकर्ता एवं पर्यावरण प्रेमी मौजूद रहे.
