
Plantation of saplings in home working women's hostel
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत शनिवार को मुख्यमंत्री पुनर्वास गृह कामकाजी महिला छात्रावास में रहने वाली बालिकाओं द्वारा पौधारोपण किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर परिषद के पूर्व अखिलेश प्रताप सिंह थे. युवा भारत संस्थान के सचिव दिनेश पांडे, इंदु पांडे जितेंद्र कुमावत ,चित्र कश्यप, मनीष कश्यप और मनोज ने कार्यक्रम को संबोधित किया.
मुख्य अतिथि अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि हम सबका कर्तव्य है कि धरा को हरा-भरा रखने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाएं. उन्होंने कहा कि पीपल एक पैसा पेड़ है, जो रात-दिन 24 घंटे ऑक्सीजन देता है. दिनेश पांडे ने कहा कि पर्यावरण संतुलन बनाए रखने और धरती पर जीवन के लिए पेड़ लगाना और इनकी सारसंभाल करना जरूरी है. पुनर्वास गृह संचालिका इन्दु पांडेय ने कहा कि पर्यावरण असंतुलन के संकट से बचने के लिए पौधारोपण जरूरी है. इस दौरान कामकाजी महिला छात्रावास की पूजा मेहरा, संध्या मेहरा, छात्राओं तथा रह वासियों ने भाग लिया.