
PM Modi and CJI Chandrachud inaugurated the National Conference of District Judiciary in Delhi.
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – दिल्ली के भारत मंडपम में जिला न्यायपालिका के 2 दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आगाज हुआ. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डी. वाई चंद्रचूड़ द्वारा सम्मेलन का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने पर विशेष डाक टिकट और सिक्का जारी किया. सम्मेलन में जिला न्यायपालिका के विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तृत संवाद किया जाएगा, जिसमें बुनियादी ढांचे की स्थिति, मानव संसाधन की आवश्यकताएं, सभी के लिए समावेशी न्यायालयों की स्थापना, न्यायिक सुरक्षा और कल्याण, मामला प्रबंधन की चुनौतियाँ और न्यायिक प्रशिक्षण की प्रभावशीलता शामिल हैं.
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्द्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि यह सम्मेलन न्यायपालिका की मजबूती और विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा. इस उद्घाटन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, सीजेआई डीवाई चन्द्रचूड़, सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश संजीव खन्ना, जस्टिस भूषण गवई, ऐटोर्नी जनरल ऑफ इंडिया आर.वेंकटरमणी, देश भर से आए अन्य न्यायाधीश, बार काउंसिल के सदस्य उपस्थित रहे.