

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को ‘अमृत भारत योजना’ के तहत बीकानेर में देशभर के 103 पुनर्निर्मित रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे. इनमें बीकानेर का देशनोक रेलवे स्टेशन भी शामिल है. कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल मौजूद रहेंगे.प्रधानमंत्री पलाना गांव में जनसभा को संबोधित करने से पहले देशनोक में करणी माता मंदिर जाएंगे. जहां वे करणी माता मंदिर में पूजा अर्जना करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी देशनोक समेत 103 स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे. वो एक ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाएंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री पलाना में जनसभा को संबोधित करेंगे और सभी 103 स्टेशनों का उद्घाटन ऑनलाइन किया जाएगा. भारत में 1,300 रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत योजना के तहत पुनर्विकास किया जा रहा है.
इस कार्यक्रम के लिए विशेष यातायात व्यवस्था की जा रही है, जिसमें बीकानेर, नोखा, श्री डूंगरगढ़ और श्रीगंगानगर, जोधपुर, बाड़मेर और जैसलमेर जैसे सीमावर्ती क्षेत्रों से बीजेपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के आने की उम्मीद है. देशनोक, बूंदी, मांडलगढ़ और गोगामेड़ी सहित उन्नत स्टेशनों पर वेटिंग एरिया, टिकट काउंटर, कैफेटेरिया, एस्केलेटर, लिफ्ट, डिजिटल डिस्प्ले और बेहतर सुरक्षा जैसी कई सुविधाएं होंगी. रेलवे स्टेशनों पर की गई डिजाइन में स्थानीय कला, इतिहास और संस्कृति को दर्शाया जाएगा.

