
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को पीएम नरेद्र मोदी ने बांसवाड़ा से वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर किया बीकानेर से रवाना, राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी रहे मौजूद, केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल लंबे समय से थे प्रयासरत, ऐतिहासिक क्षण के गवाह बनने को रेलवे स्टेशन पर उमड़े बीकानेर वासी, बीकानेर रेलवे स्टेशन के 6 नंबर प्लेटफार्म पर उद्धघाटन समारोह हुआ आयोजित, कार्यक्रम में विधायक सिद्धि कुमारी, डीआरएम गौरव गोविल, संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा ZRUCC के सदस्य अशोक प्रजापत, सम्पत पारीक, निवर्तमान उप महापौर राजेन्द्र पंवार, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़, चम्पालाल गेदर, सत्यप्रकाश आचार्य, मोहन सुराणा सहित कई विशिष्ट लोग व शहरवासी, स्कूली विद्यार्थी, रहे उपस्थित, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर दिखा सभी में उत्साह.