
आदमपुर एयरबेस पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के वीर जवानों से मिलकर उनका उत्साहवर्धन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हमारी तीनों सेनाओं और सशस्त्र बलों का पराक्रम न केवल वैश्विक पटल पर आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस का पर्याय है, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा और संप्रभुता के संरक्षण का अभेद्य कवच भी है. पीएम ने जवानों से कहा – आप सभी ने कोटि-कोटि भारतीयों का सीना चौड़ा कर दिया. हर भारतीय का माथा गर्व से ऊंचा हो जाता है. आप लोगों ने इतिहास रच दिया है. सुबह-सुबह आपके बीच आपके दर्शन करने आया हूं. जब वीरों के पैर धरती पर पड़ते हैं तो धरती धन्य हो जाती है. जब वीरों के दर्शन का अवसर मिलता है तो जीवन धन्य हो जाता है. इसीलिए मैं सुबह आपके दर्शन करने यहां पहुंचा. आज से अनेक दशक बाद भी जब भारत के इस पराक्रम की चर्चा होगी तो उसके सबसे प्रमुख अध्याय आप और आपके साथी होंगे.


