
POCSO accused absconding, action against CI
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – डीडवाना-कुचामन पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमारी मीणा ने पॉक्सो मामले के आरोपी के पुलिस गाड़ी से कूदकर फरार होने के मामले में बड़ा एक्शन लिया है. जहां लाडनूं सीआई महिराम बिश्नोई को मामले में लापरवाही बरतने के चलते लाइन हाजिर किया गया है. खुद एसपी अब मामले को गंभीरता से मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि लाडनूं पुलिस थाने के सीआई महीराम बिश्नोई बुधवार को पॉक्सो एक्ट के एक आरोपी को जयपुर क्षेत्र के एक गांव से लाडनूं लेकर जा रहे थे. इस दौरान आरोपी पुलिस की गाड़ी से कूदकर फरार हो गया. दरअसल, पुलिस आरोपी की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल की गई एक मोटरसाइकिल बरामद करने के बाद आरोपी को वापस लाडनूं थाने ले जा रही थी. तभी मौका देखकर आरोपी पुलिस जीप से कूदकर भाग छूटा. पुलिस ने पीछा करने के बाद कई जगह तलाश भी की लेकिन आरोपी भागने में कामयाब रहा. जिस पर लापरवाही बरतने क चलते सीआई महिराम बिश्नोई पर कार्रवाई करते हुए लाइन हाजिर किया गया है.
