
Police arrested 215 miscreants in area domination
चार लाइन न्यूज़ डेस्क (तीर्थराज बरसलपुर) – बीकानेर पुलिस द्वारा रेंज आईजी ओमप्रकाश पासवान के निर्देशन में संगठित अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध चलाए जा रहे एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत जिले भर में एक साथ कार्रवाई को अंजाम दिया गया. एसपी कावेन्द्र सिंह सागर की अगुवाई में हुई इस कार्रवाई में एक इनामी बदमाश सहित 215 जनों की गिरफ्तारी की गई है. इस कार्रवाई के दौरान 4 एनडीपीएस एक्ट, 09 आबकारी एक्ट व 11 अन्य एक्ट्स में मामले दर्ज कर किये गये हैं. इस दौरान 10 हिस्ट्रीशिटर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है.
जिला पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर ने कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया बीकानेर रेंज महानिरीक्षक ओमप्रकाश के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) सौरभ तिवाड़ी व पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कैलाशसिंह सांधू, सदर वृत सहायक पुलिस अधीक्षक विशाल जांगिड़ के नेतृत्व में बीकानेर में संगठित अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध एक दिवसीय एरिया डोमिनेशना अभियान चलाया गया. कार्रवाई में 385 पुलिस बल की 95 टीमों द्वारा 498 स्थानों पर दबिश व चैकिंग की गई जिसमें 04 एनडीपीएस एक्ट, 09 आबकारी एक्ट, 71 स्थाई वारण्टी/उद्घोषित अपराधी/299 दप्रसं., 10 एच.एस. 01 ईनामी अपराधी, इस तरह कुल 215 अपराधियों को गिरफतार किया गया है. धारा 170 बीएनएसएस के तहत 89 को गिरफतार किया गया.
एसपी ने बताया कि पुलिस थाना छत्तरगढ़ अ.सं. 233/2024 धारा 8/15, 25, 29 एनडीपीएस एक्ट में वांछित 5000/- रूपये का ईनामी आरोपी छगनदान निवासी डेली तलाई पु.था. पूगल को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा पुलिस थाना नयाशहर में अभियान के दौरान शातिर चोर को गिरफ्तार कर विभिन्न स्थानों से चोरी की गई 08 मोटरसाईकलें बरामद की. इसके अलावा मादक पदार्थ अधिनियम के तहत 04 अभियोग पंजिबद्ध कर 26.87 किग्रा डोडा पोस्त, 764 ग्राम गांजा जब्त कर 04 आरोपियों को गिरफतार किया गया. साथ ही आबकारी अधिनियम के तहत 09 अभियोग पंजिबद्ध कर 67 लीटर देशी शराब, 01 लीटर हथकड़ शराब जब्त की गई.