
Police arrested 3 miscreants with illegal weapons
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर पुलिस की ओर से जिलेभर में अवैध हथियार रखने वाले बदमाशों के खिलाफ सख्ती बरती जा रही है. इसी क्रम में की गई 2 पुलिस थानों की प्रभावी कार्रवाई में पुलिस ने 3 जनों को गिरफ्तार किया है. आर्म्स एक्ट के तहत इन बदमाशों से पुलिस ने कुल 3 अवैध पिस्टल, एक टोपीदार बंदूल के साथ 2 कारतूस भी बरामद किये हैं. इस कार्रवाई में पुलिस थाना जामसर के द्वारा अलग-अलग जगह से दो अभियुक्त महेन्द्र मेघवाल व जितेन्द्रसिंह को दो अवैध 32 बोर पिस्टल मय दो राउण्ड के साथ गिरफ्तार किया गया.
वहीं पुलिस थाना महाजन के द्वारा एक अवैध 30 बोर देशी पिस्टल के साथ अभियुक्त दुलाराम गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ द्वारा एक अवैध टोपीदार बंदूक क साथ मुल्जिम नानूराम को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आर्मस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस द्वारा आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है जिसमें बीकानेर जिले में और भी अवैध हथियार बरामद होने की संभावना है.
कार्रवाई की जानकारी देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि जिले में पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ व अवैध हथियारों की धर पकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत विशेष टीमों का गठन किया गया. जिसमें श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी इन्द्रकुमार, जामसर थानाधिकारी रविकुमार व महाजन थानाधिकारी कश्यपसिंह की टीमों को कुछ संदिग्ध लोगों को हाल ही के दिनों में अवैध पिस्टल के साथ घूमते और अवैध हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो-वीडियो अपलॉड करने की सूचना मिली.
जिस पर कार्यवाही करते हुए दुलाराम, नानूराम व महेन्द्र को अवैध हथियारों के साथ अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किये गये हैं. जिसमें अभियुक्त दुलाराम पुत्र पेमाराम जाति जाट उम्र 34 साल निवासी वार्ड नम्बर 08 बेजासर पुलिस थाना सरदारशहर जिला चुरू को पुलिस थाना महाजन के द्वारा एक अवैध 12 बोर देशी पिस्टल के साथ, पुलिस थाना डूंगरगढ के द्वारा एक अवैध टोपीदार बंदूक के साथ मुल्जिम नानूराम, गोरधन व इन्द्राज व पुलिस थाना जामसर के द्वारा अलग-अलग जगह से दो अभियुक्त महेन्द्र मेघवाल व जितेन्द्रसिंह को दो अवैध 32 बोर पिस्टल मय दो राउण्ड के साथ गिरफ्तार किया गया. कार्रवाई में हैड कानिस्टेबल विनोद कुमार की विशेष भूमिका रही.