
Police is first responsible for increasing drug trade
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर पहुंचे राज्य स्तरीय पुलिस जवाबदेही समिति के अध्यक्ष जस्टिस एचआर कुड़ी ने बीकानेर में बढ़ते नशे के अवैध कारोबार पर बात करते हुए कहा कि इसके लिए सबसे पहले पुलिस जिम्मेदार है. उन्होंने माना कि बीकानेर ही नहीं पूरा राजस्थान प्रदेश आज पंजाब की तरह इस रास्ते पर बढ़ रहा है. इसके अलावा उन्होंने समिति के बारे में लोगों में जानकारी का अभाव बताया और पुलिस नफरी की कमी पर भी बात रखी.
उन्होंने बीकानेर में बढ़ते नशे के कारोबार और युवाओं का इसकी गिरफ्त में आने पर चिंता व्यक्त करते हुए बीकानेर पुलिस पर कई सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि जब जनता को पता है, पत्रकारों को पता है कि शहर में नशा कहां और कैसे सप्लाई हो रहा है तो पुलिस इससे अंजाम क्यों है. एचआर कुड़ी ने बीकानेर में रेंज महानिरीक्षक, जिला पुलिस अधीक्षक एवं मुख्यालय पर पदस्थापित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की बैठक भी ली. इस दौरान राज्य स्तरीय पुलिस जवाबदेही समिति के लंबित परिवादों की समीक्षा तथा पुलिस के विरुद्ध प्राप्त शिकायतों के संबंध में फीडबैक लिया. साथ ही आपराधिक गतिविधियों पर लगाम के लिए चर्चा की.