
Police raids 26 followers of gangster Rohit Godara
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर पुलिस रेंज आईजी ओमप्रकाश पासवान व एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में गैंगस्टर मूवमेंट, संगठित अपराध सहित आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए विशेष अभियान चला रही है. इसके तहत पुलिस ने एएसपी सिटी सौरभ तिवाड़ी की अगुवाई में गैंगस्टर रोहित गोदारा के 26 फॉलोअर्स पर छापेमार कार्रवाई की है. जिसमें रोहित गोदारा को सोशल मीडिया पर फॉलो करने वाले 26 जनों के घरों पर छापा मारा गया.
कार्रवाई की जानकारी देते हुए एएसपी सिटी सौरभ तिवाड़ी ने बताया कि गैंगस्टर रोहित गोदारा को सोशल मीडिया पर फॉलो करने व पुराने मामलों में सहयोगी रहे 26 फॉलोअर्स पर पुलिस दलों की ओर से दबिश देकर छापेमारी की गई. कार्रवाई के दौरान शहर और ग्रामीण एरिया में 26 फॉलोवर्स के घरों पर दबिश दी थी, इनमें से 10 सोते हुए मिले उन्हें पाबंद किया, बाकी लोग घरों पर नहीं मिले, उनकी परिजनों से कहा गया कि जब भी आएं तो क्षेत्र के थाने पर सूचना दें. उन्होंने कहा कि इनमें से कुछ सोशल मीडिया के फॉलोअर ही नहीं उसके पुराने मामलों में में भी सहयोगी रहे हैं. कुछ किसी न किसी वारदात में शामिल रहे हैं. जिनका आपराधिक रिकॉर्ड निकाला जा रहा है. इनके कहीं बाहर जाने पर संबधित थाने में सूचना देने के लिए पाबंद किया गया है.