राजस्थान के अलवर जिले में एक पुलिसकर्मी की दूसरी शादी का ड्रामा हुआ हाईलाइट, फेरों से पहले ही पहुंच गई पत्नी, देखते ही मच गया हड़कंप, जमकर हुआ हंगामा तो दूल्हा-दुल्हन बाथरूम में छिपे, सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को बाहर निकाला, दूल्हा बने कांस्टेबल जयकिशन की पत्नी रीना ने सबको बताई पूरी कहानी, जयकिशन पहली पत्नी को बिना तलाक दिए कर रहा था दूसरी शादी, जबकि रीना की 2011 में हुई थी कांस्टेबल जयकिशन से शादी, करीब 6 साल बाद जयकिशन एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया तो दोनों का बिगड़ा रिश्ता, पिछले 8 साल से रीना अपने दो बच्चों के साथ रह रही मायके में, रीना का कहना है कि उसने पति के कई अफेयर्स पकड़ने के बाद भी घर बचाने की हर कोशिश की, लेकिन जयकिशन में कोई बदलाव नहीं आया. वहीं जयकिशन का कहना है कि वह शादी करने नहीं, बल्कि “सिर्फ बात करने” होटल आया था. अलवर के रेणी थाने में तैनात है कांस्टेबल जयकिशन, शुक्रवार की यह घटना बनी हुई है सुर्खियां.
