
बीकानेर जिलेभर में मानसून की अच्छी बारिश के बाद कई जगह इसके साइड इफेक्ट भी नजर आने लगे हैं. जिले में बारिश के बाद खाजूवाला क्षेत्र के 24 BD में राजकीय प्राथमिक शिक्षाकर्मी विद्यालय के हालात बुरे बन गए हैं. यहां पहले से ही जर्जर अवस्था में स्कूल भवन की हालत अब और भी बदत्तर हो गई है. जिसके चलते यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों और शिक्षकों में डर का माहौल बन गया है. आलम ये है कि यहां बने कक्षा कक्ष, प्रधानाध्यपक कार्यालय, रसोई व स्टोर सहित पूरा ही भवन जर्जर अवस्था में है.
बारिश के बाद विद्यालय परिसर में जमा हुए पानी के बाद तो स्थिति और भी विकट हो गई है. हालात इतने बुरे है कि पूरा स्कूल भवन बरसाती पानी से घिर गया है. दिवारों में बड़ी-बड़ी दरारें आ रखी है. भवन की नींव में सीलन से दिवारों से प्लास्टर निकल गया है. छत्तों में भी सीलन के साथ प्लास्टर उखड़ रहा है. बारिश के दिनों में छोटे-छोटे बच्चों का विद्यालय में प्रवेश करना ही मुश्किल हो जाता है. विद्यार्थी और शिक्षक भवन गिरने के डर के साये में मजबूर हैं. कई बार जिम्मेदारों को इस बारे में आगाह किया जा चुका है है लेकिन स्थिति आज भी वही की वही है. बार-बार शिकायत के बावजूद सुनवाई नहीं होने के चलते ग्रामीणों में आक्रोश है. लोगों ने कहा कि स्कूल का भवन कभी भी गिर सकता है , ऐसे कैसे पढ़ाई होगी.

