
श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ कस्बे में तीन दिन पुरानी घटना में आज मामला दर्ज हो गया है. वार्ड 23 की एक महिला कंचन धालीवाल ने अपने पति सहित सीबीईओ के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. महिला ने सिटी थानाधिकारी को दिए परिवाद में आरोप लगाया कि उसका पति सरकारी स्कूल में प्रिंसीपल है और आए दिन शराब पीकर मारपीट करता रहता है. बुधवार रात उसने एक कार में उसके पति, सीबीईओ व एक महिला को साथ पकड़ा तो पति उस पर गुस्सा हो गया. सीबीईओ ने कार से उतरकर अभद्रता की. इस दौरान लोग एकत्रित हो गए और उन्होंने उसे छुड़वाया. सिटी थानाधिकारी दिनेश सारण ने बताया कि महिला ने परिवाद दिया है जिसके आधार पर प्रिंसीपल जसवीर सिंह व सीबीईओ नरेश रनवा के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. जिसकी जांच की जा रही है. मामले में दोनों के साथ मिली महिला के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि प्रिंसीपल व उनकी पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था.



