
Prof.S. l. Godara takes charge as Vice Chancellor of Nirvana University
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर केे प्रो. एस.एल. गोदारा ने मंगलवार को जयपुर के निर्वाण विश्वविद्यालय के कुलपति का पदभार संभाला. प्रो. गोदारा पौध व्याधि विज्ञान विभाग प्रोफेसर हैं. उन्होंने स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में 33 वर्षों तक विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दी और विश्वविद्यालय में विभिन्न परियोजनाओं का संचालन किया. इस दौरान निर्वाण विश्वविद्यालय के चेयरमेन डॉ एस एल सिहाग, वाइस चेयरमेन डॉ आर के अरोड़ा सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे. इस दौरान प्रो. गोदारा का अभिनंदन किया गया.