
Professor Dr. Sophia Zaidi awarded Excellence in Education-2024 in Bhopal
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – एसोसिएशन ऑफ़ मुस्लिम प्रोफ़ेशनल्स-एएमपी द्वारा भोपाल में आय़ोजित सम्मान समारोह में राजस्थान से बीकानेर में बॉटनी की असिस्टेन्ट प्रोफ़ेसर डॉ. सोफ़िया ज़ैदी को विशेष रूप से एक्सीलेंस इन एज्युकेशन-2024 का आठवें राष्ट्रीय पुरस्कार सम्मानित किया गया. सामाजिक सरोकारों के लिए काम करने वाली देश की संस्था एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफ़ेशनल्स- एएमपी की तरफ़ से भोपाल में देश और विदेश की चुनी हुई प्रतिभाओं का सम्मान किया गया.
भोपाल के रविन्द्र भवन में आयोजित इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह थे और अध्यक्षता भोपाल के शहर क़ाज़ी सैयद मुश्ताक़ अहमद नदवी ने की. समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वालों में देश और विदेश से आई हस्तियाँ शामिल रहीं. जिनमें यूएस, यूके, ऑस्ट्रेलिया और गल्फ़ देशों की प्रतिभाऐं शामिल थीं. इस दौरान समारोह में डॉ. फ़ुरक़ान अहमद, विधायक आरिफ़ मसूद और आतिफ़ अक़ील, प्रख्यात शिक्षाविद डॉ. उषा खरे सहित देश की विख्यात हस्तियाँ मौजूद रहीं.