
Protest in Bikaner with mouth locked
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – राज्य वृक्ष खेजड़ी को बचाने के लिए बीकानेर जिला कलेक्ट्रेट पर चल रहा पर्यावरण प्रेमियों और स्थानीय ग्रामीणों का आंदोलन 47वें दिन भी जारी रहा. शुक्रवार को प्रदर्शनकारियों ने जिला कलेक्ट्रेट पर अनूठा प्रदर्शन किया. जहां प्रदर्शनकारी मुँह पर ताला लगाए नजर आए. जिससे कि उनकी संकल्प और इस मुद्दे की गंभीरता को उजागर हो सके. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सोलर कंपनियों द्वारा खेजड़ी पेड़ों को लगातार काटे जाने से पर्यावरण पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है और इसे रोकने के लिए सरकार को तुरंत कदम उठाने की आवश्यकता है. वन्य जीव प्रेमी मोखराम धारणियां ने बताया कि जब तक सरकार ठोस कदम नहीं उठाती, हमारा आंदोलन जारी रहेगा हम जीव प्रेमी आगामी 21 अक्टूबर को राजस्थान के सभी वन्य जीव प्रेमी जिला कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे.
बता दें कि बीकानेर में चल रहे खेजड़ी बचाओ आंदोलन को लेकर केन्द्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव को पत्र लिखा है. केन्द्रीय मंत्री चौधरी ने अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र बुड़िया के पत्र का हवाला देकर कहा – सोलर कंपनियों के लिए भूमाफियाओं ने काट दी 60 हजार से अधिक खेजड़ियां, बीकानेर के खेजड़ला में अनिश्चितकालीन आंदोलन के संबध में संवेदनशीलता के साथ निर्णय लेकर कार्यवाही की जाए.