
Protesting women performed unique worship of Khejri in Bikaner
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – राज्य वृक्ष खेजड़ी को बचाने के लिए बीकानेर जिला कलेक्ट्रेट पर चल रहा पर्यावरण प्रेमियों और स्थानीय ग्रामीणों का आंदोलन 48 दिनों से जारी है. शनिवार को आंदोलनकारी महिलाओं ने करवा चौथ पर खेजड़ी की अनूठी पूजा-अर्चना की. धरने पर बैठी महिलाओं ने करवा चौथ पर खेजड़ी की पूजा अर्चना कर कहा कि सोलर पार्क के नाम पर कट रही खेजड़ी पर सरकार जल्द से जल्द रोक लगाए.
पिछले 48 दिनों से बीकानेर जिला कलेक्ट्रेट के सामने राज्य वृक्ष खेजड़ी को बचाने की मांग को लेकर डटे प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार को भी मुँह पर तालाकर अपना विरोध दर्ज करवाया था. जिससे कि उनकी संकल्प और इस मुद्दे की गंभीरता को उजागर हो सके. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सोलर कंपनियों द्वारा खेजड़ी पेड़ों को लगातार काटे जाने से पर्यावरण पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है और इसे रोकने के लिए सरकार को तुरंत कदम उठाने की आवश्यकता है. आगामी 21 अक्टूबर को राजस्थान भर में जिला कलेक्ट्रेट का घेराव करने की चेतावनी दी गई है.