
Public hearing of Khajuwala MLA in Pugal tomorrow
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल सोमवार को सुबह 11 बजे ब्लॉक स्तरीय पंचायत समिति मुख्यालय पूगल में जनसुनवाई करेंगे. इस दौरान बजट घोषणाओं में पूगल में अनेक सौगात मिलने पर विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल का अभिनन्दन भी किया जाएगा. भाजपा नेता देवीलाल मेघवाल ने बताया खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल का पुगल तहसील में राजस्थान सरकार द्वारा बजट घोषणाओं में अनेक सौगात मिलने पर अभिनन्दन किया जायेगा और उसके बाद ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में ग्राम पंचायत भवन पूगल में जनसुनवाई करेंगे. इस दौरान विधायक डॉ. मेघवाल भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा क़स्बे में निकाली जाने वाली तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.