
Public relations for railway trade union recognition election
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के जोनल अध्यक्ष कॉम. मनोज परिहार एवं आल इंडिया रेलवे मैन्स फेडरेशन के जोनल सचिव अरुण गुप्ता आज अपने एक दिवसीय दौरे पर बीकानेर पहुंचे. कॉम. इस दौरान उन्होंने बीकानेर सिक लाइन, वाशिंग लाइन, लालगढ कैरज़ एंड वेगन, लालगढ रेल अस्पताल, मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, वर्कशॉप यूनियन कार्यालय के साथ अन्य ऑफिस के कर्मचारियों के बीच जाकर जनसंपर्क किया.
कॉम मनोज पड़िहार ने कर्मचारियों से रूबरू होकर कहा कि रेलवे ट्रेड यूनियन मान्यता चुनाव दिनांक 4 ,5 ओर 6 दिसम्बर को होने है नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन रेल के हर वर्ग की आवाज रहा. बिना किसी भेदभाव के विभिन्न केटेगरी मे कार्यरत रेलकर्मियों के हित एवं अधिकारों के लिए लगातार संघर्षशील रहा है. रेल का एक मात्र विश्वसनीय सपनों को हकीकत मे बदलने वाली स्वंत्रत गैर राजनीतिक एवं लोकतांत्रिक आपकी अपनी नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन है.
उन्होंने कहा कि ऑल इंडिया रेलवे मैन्स फेडरेशन एवं संबंधित नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन कर्मचारियों के लिए हमेशा संघर्ष करने वाला इतिहासिक संगठन है. देश का एक मात्र संगठन जो अपना शताब्दी वर्ष बना रहा है. ये 100 वर्ष बड़े ही संघर्षशील रहे है. हमारे भाइयों ने इस संगठन के लिए कर्मचारी हितों के लिए अपना बलिदान देकर शहादत हासिल की है. उन सभी वीरों को नमन करते है. इस शहीदी में बीकानेर शहर के हमारे साथी भाई कॉम किशन गोपाल भी शहीद हुए. ऐसे वीरों की भूमि में हमको ओर आपको पुनः नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन को भारी मतों से विजय बनाना है.
उन्होंने आगे कहा कि आज देश मे ओल्ड पेंशन की लड़ाई लड़ने वाला एक ही गैर राजनीतिक संगठन है जो निरंतर देश मे न्यू पेंशन का विरोध कर रहा था जिसे यूपीएस द्वारा केंद्र सरकार ने दिया है. इस यूपीएस मे कुछ विसंगतियों को जल्द ही आप सभी की ताकत से सही करवाया जायेंगे. कई लोग यूपीएस के बारे में कर्मचारियों के बीच जाकर भर्मित कर रहे है. हमें ऐसे लोगों से बचना है जो सिर्फ अपना राजनीतिक लाभ के लिए कर्मचारियों के ओर नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे यूनियन के बीच दूरियां फैला रहे है. ज़िस संगठन में राजनीतिक हस्तक्षेप हो वो संगठन कभी कर्मचारियों का हित नही कर सकती है. क्योंकि उन पर अपनी राजनीतिक पार्टी का दबाव और हस्तक्षेप रहता है.
पूरे देश का रेल कर्मचारी ये समझ गया है कि कर्मचारियों का भला सिर्फ और सिर्फ देश की एक मात्र गैर राजनीतिक संगठन ऑल इंडिया रेलवे मैन्स फेडरेशन ओर नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन ही कर सकती है.
उन्होंने संबोधन में कहा कि कर्मचारियों की ताकत को कम करने और उन्हें बाटने के लिए सरकार ने राजनीतिक पार्टी को चुनाव में उतरा है. राजनीतिक पार्टी के संगठन हमेशा पार्टी की सोच के साथ चले है वो कभी नही चाहेगे कि पार्टी के द्वारा उठाई कोई भी नीति और आदेश की अवेहलना हो चाहे उस का कर्मचारियों को लाभ मिले या नही. सन् 1979 मे जब हमारे ऑल इंडिया रेलवे फेडरेशन ने बोनस के लिए हड़ताल की सरकार को झुकना पड़ा और कर्मचारियों को बोनस की सौगात मिली. ऑल इंडिया रेलवे मैन्स फेडरेशन की सन 1960, 1964,1970 मे जब जब हड़ताल हुई तब तब राजनीतिक पार्टी के संगठनों द्वारा उसे विफल करने का प्रयास किया गया. रेल यूनियन मान्यता के चुनाव के समय ऐसे लोग आएंगे जो कभी अपने देखे नही होंगे, न ही उनके संगठन या पधिकारियों का नाम सुना होगा वो अपने वोट को बांटने का प्रयास करेंगे. नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन सदैव कर्मचारियों के बीच हमेशा 365 दिन और 24 घण्टे आपके समक्ष रहा है.
कॉम अरुण गुप्ता ने बताए देश का एक मात्र नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे जोन है जहाँ सबसे ज्यादा 6 बार विभागीय परीक्षा (जीसीडीई )द्वारा हुई वो आपकी ताकत और नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन द्वारा ही करवाया गया जिसमें हमारे सभी कोटि के 2500 के करीब साथ कर्मचारियों का लाभ मिला. ऑल इंडिया रेलवे मैन्स फेडरेशन के महामंत्री कॉम शिव गोपाल मिश्रा ने 2026 से लागू होने वाले 8 वे वेतन आयोग के लिए जल्द कमेटी गठन करने हेतु सरकार को बोला है. कर्मचारियों को 8 वे वेतन सिर्फ और सिर्फ ऑल इंडिया रेलवे मैन्स फेडरेशन ही करवा सकता है.
इस दौरान कॉम ब्रजेश ओझा, कॉम गणेश वासिष्ठ ,अंसार अहमद , मोहम्मद सलीम क़ुरैशी, दीनदयाल, आशु सोलंकी, इरफान, विजय श्रीमाली, दिनेश सिंह, मुश्ताक अमित, कैलाश, आरिफ, सूरज, अल्ताफ, शशिकांत, पवन बीकानेरी, राजेन्द्र सिंह शेखावत, महेंद्र, नवीन, नंदू भाटी, मोहम्मद उमर, रामहँस, शिव जी, लोकपाल, सुरेंद्र, जितेंद्र कुमार, देवी सिंह, राजा हसन, शत्रुघ्न पारीक, मांगीलाल, कमलुदीन, भंवर, तेजकरण व्यास, अरविंद, विक्रम सिंह, सुरेंदर, ऋषि राज, के साथ बहुत से रेल कर्मचारी मौजूद रहे.