बीकानेर जिले के पूगल थाना क्षेत्र का है मामला, चक 2 AD निवासी 41 वर्षीय पति मालाराम मेघवाल व 28 वर्षीय पत्नी दरिया की मौत, पति-पत्नी के बीच आपसी मनमुटाव ने ली दोनों की जान, पहले पति ने पत्नी की रस्सी से गला घोंट कर की हत्या उसके बाद खुद भी फंदे पर झूला, अलसुबह पति-पत्नी के बीच लड़ाई-झगड़ा होने की बात आई सामने, बात इतनी बिगड़ी की पहले पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, फिर खुद भी लगा ली फांसी, दरकते रिश्तों की वजह से दंपति ने जीवनलीला कर ली समाप्त, खाजूवाला सीओ अमरजीत चावला, पूगल थाना के सब इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह व हेड कांस्टेबल मनोहर सिंह शेखावत पहुँचे मौके पर, बीकानेर से FSL टीम साक्ष्य जुटाने पहुंची, मामले में गहनता से की जा रही जांच-पड़ताल.
