
बीकानेर पुलिस की ओर से नशे पर नकेल के लिए एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में ऑपरेशन फ्लैश आउट के तहत ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में खाजूवाला क्षेत्र में पूगल थाना पुलिस ने बीते दो दिनों में दूसरी बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 तस्करों को दबोचा है. जो हरियाणा नंबर की स्विफ्ट कार में प्लास्टिक के कट्टों में अवैध डोडा पोस्त लेकर जा रहे थे. पुलिस ने 39 किलों 560 ग्राम डोडा पोस्त के साथ कार को भी जब्त कर लिया है. खाजूवाला सीओ अमरजीत चावला के सुपरविजन में पूगल SHO पवन सिंह तँवर ने RD 682 से बज्जू जाने वाली सड़क पर आरडी 697 की पुलिया पर कार्रवाई को अंजाम दिया. कार्रवाई में हेड कांस्टेबल धर्माराम गोदारा, कांस्टेबल बजरंग यादव, आशुलाल व सुभाष भी शामिल रहे. पुलिस ने स्विफ्ट कार के चालक हरियाणा के रतिया निवासी 54 वर्षीय कालासिंह व पंजाब के मानसा निवासी 33 वर्षीय हरविंद्र सिंह को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है. आरोपियों से मामले में पुलिस गहनता से पूछताछ एवं जांच-पड़ताल कर रही है.