
PWD faces criticism over Rs 8 crore budget in Bikaner
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर शहर में इन दिनों विकास कार्यों को लेकर पूर्व-पश्चिम की रार सामने आ रही है. दरअसल राजस्थान सरकार के बजट में बीकानेर में PWD को आठ करोड़ रूपये की राशि शहर की व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए दी गई है लेकिन बीकानेर पश्चिम विधायक इस पूरी राशि को अपने विधानसभा क्षेत्र में खर्च करना चाह रहे हैं. इसे लेकर बुधवार को बीकानेर दौरे पर आए जिला प्रभारी एवं चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर द्वारा ली गई बैठक में भी बात चली तो अब शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है.
बैठक में खुद प्रभारी मंत्री खींवसर ने विधायक जेठानंद व्यास को सलाह देते हुए कहा कि आप बीकानेर को ईस्ट-वेस्ट जर्मनी ना बनाएं. प्रभारी मंत्री की इस टिप्पणी के बाद भाजपा खेमे में भी बीकानेर शहर को पूर्व-पश्चिम में बांटने को लेकर विधायक जी की मंशा की खूब चर्चाएं हो रही हैं. बताया जा रहा है कि पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास PWD को मिली पूरी 8 करोड़ की राशि बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में ही खर्च करना चाह रहे हैं. यहां व्यास का तर्क है कि उनकी डिमांड पर ही बीकानेर PWD को यह राशि मिली है.
अब प्रभारी मंत्री की टिप्पणी के बाद PWD अधिकारी पशोपेश में है. खुद देहात भाजपा जिलाध्यक्ष जालम सिंह भाटी भी विधायक व्यास को कह चुके हैं कि आप तो बीकानेर के नेता हो फिर एक ही विधानसभा तक क्यों सिमट रहे हैं. पूरे मामले के बाद आमजन की चर्चा में सवाल उठ रहा है कि क्यों ना यह राशि दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों में 4-4 करोड़ बांटकर खर्च की जाए.