
Radium belts applied to cattle in Sinthal
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर ब्लॉक की ग्राम पंचायत सिंथल में जिला कलेक्टर के आदेशों की पालना में सिंथल से गुजरने वाले राज मार्ग व अन्य सड़क मार्गों के आस पास विभिन्न स्थानों पर रात्रि के समय पशुओं के विचरण के कारण होने वाली दुर्घटनाओं से जानमाल को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है, इन दुर्घटनाओं को रोकने के परिपेक्ष्य में पंचायत समिति बीकानेर की विकास अधिकारी साजिया तबस्सुम ने रेडियम बेल्ट दिए.
ग्राम विकास अधिकारी भागीरथ आचार्य ने बताया कि मुताबिक आदेश आमजन व जनप्रतिनिधियों की भागीदारी के साथ साथ नापासर थाना स्टाफ खिंयाराम हेड कांस्टेबल, आरिफ कांस्टेबल, वेदप्रकाश कांस्टेबल और बीट कांस्टेबल द्वारा बेहतर सहयोग दिया गया, हनुमान सिंह वरिष्ठ अध्यापक, जगदीश कुमार, सूरजदान व ग्राम पंचायत के कनिष्ठ सहायक रामेश्वर व मनरेगा के मेटों सहित मुस्तैदी से पशुओं के गले में रेडियम बेल्ट बांधे गए. गौरतलब हो सरपंच प्रतिनिधि एडवोकेट गणेशदान बिठू आचार्य के साथ आवारा पशुओं के विचरण स्थानों को पूर्व में ही चिन्हित कर लिए थे. सरपंच मनुदेवी बिठू ने कहा कि रेडियम बेल्ट बांधने का कार्यक्रम निरंतर जारी रखा जावे.
ग्रामीणों ने इस पहल व आदेश पर राज्य सरकार व जिला प्रशासन का आभार प्रकट करते हुए प्रशंसा की.