
कांग्रेस नेता व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग पर लगाए कई बड़े संगीन आरोप, चुनाव आयोग के डाटा से ही 6 तरीकों से कुल 1,00,250 की वोट चोरी उजागर करने का किया दावा, जिसमें डुप्लीकेट वोटर बनाकर एक ही वोटर कई बार वोटर लिस्ट में 11,965 डुप्लीकेट वोटर पाए जाने, फर्ज़ी पते या तो पता मौजूद ही नहीं है, या फिर ‘शून्य’ (0) दर्ज है कर 40,009 वोट फर्ज़ी पतों पर दर्ज पाए जाने, एक ही पते पर बड़ी संख्या में वोटर दर्ज (बल्क वोटर) जिसमें 10,452 वोटर एक ही पते पर दर्ज होने, अमान्य फोटो – पहचान के लायक नहीं या बेहद छोटे आकार की फोटो से 4,132 वोटर की फोटो अमान्य पाई जाने, फ़ॉर्म 6 का दुरुपयोग करने जिसे पहली बार वोटर बनने के लिए इस्तेमाल होना था, उसे हथियार बना कर 33,692 वोट फ़ॉर्म 6 का गलत इस्तेमाल करके जोड़े जाने का दावा किया, राहुल गांधी के खुलासे के बाद बड़ा सियासी भूचाल आया, चुनाव आयोग ने लिखित में हल्फनामा देने की कही बात तो भाजपा ने आरोप बेबुनियाद बताकर चुनाव आयोग को धमकाने का लगाया आरोप.