वोट चोरी को लेकर आख़िरकार फूटा कांग्रेस नेता व LOP राहुल गांधी का “हाइड्रोजन बम”, प्रेस कांन्फ्रेंस आयोजित कर The H Files के जरिए हरियाणा विधानसभा चुनाव में बड़ी गड़बड़ी का किया दावा, एक ब्राजीलियन मॉडल लड़की आई चर्चा में, राहुल गांधी ने आंकड़े बताते हुए किया दावा, हरियाणा चुनाव में ब्राजीलियन मॉडल ने नाम बदल कर डाले कई बार वोट, कभी स्वीटी तो कभी सीमा बनकर की 22 बार वोटिंग, राहुल गांधी का दावा – 25 लाख वोटों की हुई चोरी, साथ ही कहा – वोटर लिस्ट की गड़बड़ियों को सुधारने का काम चुनाव आयोग का, लेकिन वो भी ‘वोट चोरी’ में मिले हुए, BJP और चुनाव आयोग की मिलीभगत से सेंट्रलाइज तरीके से किया जा रहा पूरा खेल.
