
बीकानेर संभाग के अनूपगढ़ क्षेत्र में भी जमकर हुई मानसून की बारिश, कस्बे में जलभराव से बुरे हालात, मुख्य मार्गों सहित गलियों में पानी ही पानी, लबालब सड़कों के बीच आमजन हो रहा परेशान, अन्नपूर्णा रसोई के पास दशहरा मैदान जलमग्न, भोजन करने वाला कैसे पहुंचे अन्नपूर्णा रसोई तक, दुपहिया वाहनों व पैदल चलने वालों के लिए परेशानी का सबब बनीं बरसाती पानी से भरी सड़कें, उधड़ी सड़कों के गड्ढों में भरा पानी, हो रहे हादसे, स्थानीय लोगों ने बरसाती पानी की निवासी के लिए व्यवस्था व सड़कों के गड्ढे भरवाने की मांग की.
