
देश की राजधानी दिल्ली स्थित विनोद नगर ईस्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पर 30 अप्रैल से 5 मई 2025 तक आयोजित हुई. बॉक्सिंग कोच राजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि 68 वीं राष्ट्रीय स्तरीय अंडर – 19 बालक/ बालिका बॉक्सिंग प्रतियोगिता में राजस्थान के चार मुक्केबाज़ों ने एक रजत व तीन ब्रॉन्ज पदक जीते बालक वर्ग में शौर्य प्रताप व कार्तिक चौहान ने कांस्य पदक प्राप्त किया और बालिका वर्ग में दलप्रीत कौर ने कांस्य पदक प्राप्त किया वहीं दिशा गोड फाइनल मे दिल्ली से हारकर रजत पदक प्राप्त किया. राजस्थान टीम के साथ में राजेन्द्र सिंह राठौड़, विजेन्द्र रंगा, काजल, माया देवी मीणा, अंशु काकड़ा रहे. राजस्थान टीम के प्रदर्शन पर राजस्थान बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव नरेंद्र कुमार निर्वाण, अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह, दानवीर सिंह भाटी, अनिल बोडा, भैरूरतन ओझा, नरेन्द्र बाघराणा, ने राजस्थान टीम की इस उपलब्धि पर प्रशंसा व्यक्त की और विजेताओं मुक्केबाजो और बॉक्सिंग कोच राजेन्द्र सिंह राठौड़ को बधाई एव शुभकामनाएं प्रेषित की.