हरिद्वार में आयोजित हो रही अंडर-18 कबड्डी प्रतियोगिता में राजस्थान ने केरला को हराया, आज खेला गया पूल ए का पहला मैच, राजस्थान टीम को मिली सफलता, राजस्थान टीम में खेल रहीं बीकानेर जिले के 3 बेटियां, श्रीडूंगरगढ़ के रिड़ी की मोनिका छरंग पुत्री मेघाराम छरंग, बाडेला की खुशबू पुत्री हनुमान प्रसाद पारी, लूणकरणसर के लखावर की आईना पुत्री शंकरलाल सायच ने बढ़ाया बीकानेर का मान, कबड्डी कोच हेतराम ने दी जानकारी, कहा – अच्छी तैयारी के साथ टीम उतरे है प्रतियोगिता में 1 जुलाई को होगा फाइनल मैच, शहीद चंद्र चौधरी स्टेडियम के सीताराम सिहाग ने कहा – राजस्थान की टीम मजबूत स्थिति में, खासी है उम्मीदें.