
राजस्थान पुलिस दिवस पर बुधवार सुबह बीकानेर पुलिस लाइन में परेड व प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जहां एसपी कावेंद्र सिंह सागर ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को सेवा चिन्ह प्रदान किए. कार्यक्रम में सबसे पहले परेड का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस जवानों ने अनुशासित एवं आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत किया. इसके बाद हथियारों का निरीक्षण किया गया. पुलिस अधीक्षक द्वारा आधुनिक शस्त्रों, सुरक्षा उपकरणों एवं अन्य संसाधनों की विस्तृत समीक्षा की गई. साथ ही हथियारों की देखरेख, रखरखाव और उपयोग संबंधित निर्देश दिए गए. कार्यक्रम में पुलिस के जवान, अधिकारी और प्रबुद्ध लोग शामिल हुए. जहां पुलिस विभाग की उपलब्धियों और सेवाओं का उल्लेख किया गया. इस मौके पर एसपी कावेंद्र सिंह सागर ने कहा कि राजस्थान पुलिस सेवा, समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा का प्रतीक है. उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों से कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं जनता की सेवा में हमेशा तत्पर रहने का आह्वान किया.