
Rajasthan teachers union protest
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाहर शुक्रवार को राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) की ओर से एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया गया. शिक्षक संग की मांग है कि उन्हें नोशनल एवं एसीपी के प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण कर परेशानी से निजात दिलाई जाए. अपनी मांग को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) की जिला कार्यकारिणी ने जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौपा और मांग जल्द से जल्द पूरी नहीं होने की स्थिति में बेमियादी धरना देने की भी चेतावनी दी.
राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) के जिलामंत्री महेन्द्र पाल भंवरिया ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में नोशनल एवं एसीपी के प्रकरण लंबित है जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में लगातार नोशनल लाभ के के आदेश जारी किए जा रहे हैं. बीकानेर जिले में आज तक नोशनल लाभ के एसीपी प्रकरण जारी नहीं किए गए हैं. बार-बार निवेदन करने पर भी आदेश जारी नहीं किए गए. आज एक दिवसीय धरना एकसूत्री मांगपत्र को लेकर दिया गया है. राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) ने मांग की है कि तुरंत प्रभाव से नोशनल लाभ के प्रकरण का निस्तारण कर एसीपी आदेश जारी करवाई जाए अन्यथा कार्यालय के आगे बेमियादी धरना लगाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.