
दिल्ली में हुए सांसदों के Constitution Club के चुनाव में आज अमित शाह लॉबी को झटका लगा है. शाह के खास संजीव बालियान हार गये और राजीव प्रताप रूडी जीत गये. कांस्टीट्यूशन क्लब का चुनाव रूडी ने अमित शाह और निशिकांत दुबे के उम्मीदवार संजीव बालियान को 102 मतों से हराया. शाह चाहते थे कि संजीव बालियान ये चुनाव जीतें लेकिन विपक्ष एकजुट हुआ और राजीव प्रताप रूडी का समर्थन कर दिया. वोट करने वालों में एक तरफ शाह और नड्डा जैसे सांसद थे तो दूसरी तरफ सोनिया गांधी और खड़गे समेत सैकड़ों सांसद वोट करने पहुंचे. दरअसल रूडी को इसलिसे समर्थन मिला क्योंकि वो मोदी-शाह के गुड बुक्स में नहीं है. सोनिया गांधी जब वोट करने पहुंची तो संदेश साफ था कि विपक्ष रूडी को वोट करेगा. सच्चाई ये है कि शाह के इशारे के बावजूद बहुत से बीजेपी सांसदो ने बालियान की जगह रूडी को वोट दिया. ये चुनाव सीमित वोटरों का था पर इसके परिणाम बहुत बड़ा संकेत दे रहे हैं.

