
वर्तमान में भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे विवाद के बीच हमारे देश की सेनाओ द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने एवं एवं आपात स्थिति की संभावना को ध्यान में रखते हुए क्लब के संरक्षक व पूर्व मंत्री राजस्थान सरकार डॉ बीडी कल्ला की प्रेरणा से राजीव युथ क्लब बीकानेर द्वारा एक विशाल रक्तदान शिविर डागा चौक स्थित कार्यालय में आयोजित हुवा. क्लब के अध्यक्ष अनिल कल्ला ने बताया की क्लब ने अपने सामाजिक सरोकारों की श्रृंखला के अंतर्गत इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया.

शिविर का उद्घाटन शहर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष जनार्दन कल्ला ने किया रक्तदान शिविर में राजीव युथ क्लब के सैकड़ो सदस्यों व आमजन ने स्व प्रेरित होकर रक्तदान किया शिविर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से क्लब संरक्षक डॉक्टर बीडी कल्ला शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यशपाल गहलोत नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष मकसूद अहमद गांधी दर्शन समिति बीकानेर के जिला संयोजक संजय आचार्य किशन ओझा घंटी नंदलाल आचार्य रामपुरिया विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर अनंत जोशी मनोज किराडू युवा कांग्रेस के देवेंद्र बिस्सा विक्की चड्ढा श्याम नारायण रंगा अशोक शारडा नी महाराज एडवोकेट कुंदन व्यास मुन्ना भदाणी रामनाथ आचार्य फिरोज भाटी आदि ने रक्तदान करने वाले प्रतिभागियों की होंसला अफजाई की.

क्लब के अध्यक्ष अनिल कल्ला ने बताया कि राजीव युथ क्लब पिछले चार दशकों से जब-जब देश पर या राज्य व शहर पर किसी प्रकार का कोई भी संकट आया है क्लब के सदस्यों ने एक एकजुट होकर राष्ट्रीय सेवा में हमेशा अपनी सहभागिता निभाई है उन्होंने कहा कि क्लब की प्रेरणा से पहली बार अनेक महिलाओं ने मिथक तोड़कर उत्साह से रक्तदान किया महिला प्रतिनिधियों के रूप में आशा स्वामी मुमताज शेख व क्लब की सबसे छोटी सदस्य अनुकृति कल्ला ने अपने दादा श्री जनार्दन कल्ला की प्रेरणा से अपने जीवन का प्रथम रक्तदान किया शिविर में कोलकाता से आए प्रवासी विजय थानवी ने भी रक्तदान किया.