
देशभर में जहां भाई-बहन के अटूट प्रेम रक्षाबंधन पर्व हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है वहीं बीकानेर में स्थानीय महिलाएं व स्कूली छात्राएं बीएसएफ जवानों को राखी बांधने पहुंची. इन बहनों का कहना है कि हमारे देश की सीमाओं की रक्षा के लिए हर वक्त सीमा सुरक्षा बल के जवान तैनात रहते है. इसलिए उनके लिए बीकानेर कैंपस में आज महिलाओं और बच्चियों ने सीमा सुरक्षा बल के जवानों के हाथों में राखी बांधकर भाई-बहन के अटूट रिश्ते का त्योहार उत्साह से मनाया गया ताकि जवानों को परिवार से दूर होने का एहसास नहीं होने दिया जाए.
जयपुर से आईं राजस्थान उच्च न्यायालय में अधिवक्ता अर्पिता माथुर अपने साथ सैंकड़ों बहनों की ओर से हाथों के बनाई गई राखी और बधाई संदेश लेकर यहां पहुंची. अर्पिता का कहना है कि हमारी रक्षा के लिए तैनात ये भारत मां के सपूत घर नहीं जा सकते. इसलिए इनकी कलाई सूनी नहीं रहे. इसलिए हम राखी लेकर यहां आए हैं. और इन सैनिक भाईयों के साथ ही रक्षा बंधन का त्यौहार मना रहे हैं. सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी बाबूलाल यादव का कहना है कि सीमा सुरक्षा बल देश की सीमा पर तत्पर खड़ा है किसी भी दुश्मन को जवाब देने के लिए और सीमाएं ही हमारी बहनें हैं और साथ ही साथ देश की यह बहने हैं देश की ये बहने हैं हमारे को यह जोश और हौसला देती है कि देश की सुरक्षा करने के लिए हम हमेशा तत्पर तैयार रहें. जब भी सीमा सुरक्षा बल को देश की आंतरिक सुरक्षा और ड्यूटी के लिए तैनात किया जाता है हर परिस्थितियों में सीमा सुरक्षा बल अपनी बहनों के लिए कटिबंध है. सीमा सुरक्षा बल की एक जवान ने कहा कि खुशियां तो बहुत हो रही है हम घर से दूर होने के बावजूद भी हम रक्षाबंधन मना रहे हैं हमको ऐसा नहीं लग रहा कि हम दूर बैठे रक्षाबंधन मना रहे हैं ऐसा लग रहा है हम अपने घर में ही रक्षाबंधन मना रहे हैं.