
बीकानेर में आयुष्मान हार्ट अस्पताल पीड़ित संघर्ष समिति के बैनर तले कांग्रेस प्रदेश सचिव रामनिवास कुकणा का अनिश्चितकालीन धरना जारी, आयुष्मान हार्ट केयर सेंटर व डॉ. बीएल स्वामी पर कई बड़े आरोप, धरने के नौवें दिन आज भी पहुंचे पीड़ित, बताई अपनी-अपनी कहानी, रामनिवास कुकणा का आरोप – खुलेआम लूट करने व लालच व इलाज में लापरवाही से कारण लोगों की जान लेने वाले इस डॉ. बीएल स्वामी पर कार्यवाही करने के बजाय प्रशासन इनको बचाने में लगा हुआ, अब सड़कों पर उतरकर लड़ेंगे आर-पार लड़ाई, धरने में पहुंचे NSUI जिलाध्यक्ष हरीराम गोदारा, पूर्व अध्यक्ष कृष्णकुमार गोदारा, मुनीराम कड़वासरा, मोहन मेघवाल, मोहनसिंह, सरवर जसलेरा, मुकेश मारू, चुन्नीलाल, रतिराम बुड़िया, बशीर खान, मूलाराम कुकणा सहित सैंकड़ों लोग रहे उपस्थित, हर हाल में पीड़ितों को न्याय दिलाने की भरी हूंकार.